छोटा सा प्यारा सा तुम्हारा अपना "ख्वाब"
- Aman Vishera
- Mar 28, 2019
- 1 min read

मिलकर बिछड़ जाना ही तो इंसान का दस्तूर है, मगर कुछ होता है जो हमेशा तुम्हरे साथ रह जाता है, वो है तुम्हारा अपना "ख्वाब"। कहो तो यह एकदम उस लड़की की तरह होते है जिसके पीछे चाहने वालो की फौज खड़ी रहती है और उसका गुरूर आसमान में कही घर बना कर रह रहा होता है। तुम जितनी शिद्दत से इश्क़ कर सकते हो करलो, क्योंकि इसका दिल आसानी से नहीं पिघलता, तुमको लड़ते रहना पड़ता है हालातो से, जिस दिन तुमने इसे चाहने की उम्मीद भी छोड़ दी उसी दिन शायद तुम खुदकी नज़रो में हार जाओगे। ये सपनों का इश्क़ है, मुक्कमल हो, न हो पता नहीं मगर इसके पीछे भागने का जो मज़ा है, बड़ा दिलचस्प होता है। आखिर में बस यही तो है जो तम्हारे साथ रह जाता है, छोटा सा प्यारा सा तुम्हारा अपना "ख्वाब" <3
Σχόλια