ज़ोर से चीखने की आवाज़ आ रही थी |
- Aman Vishera
- Mar 28, 2019
- 1 min read

कल रात की ही तो बात है, किसी के ज़ोर से चीखने की आवाज़ आ रही थी, कोई बच्चा था शायद, कह रहा था "निकालो मुझे यहाँ से, दम घुटता है मेरा... कई साल हो गए यहाँ बंद पड़े हुए, अर्सा होगया आसमान में बादलों के बीच से चिड़ियों को उड़ते देखते हुए, यहाँ बस 4 दीवार ही नज़र आती है, अब तो वो भी भूल गया हूँ की कौनसी दीवार किस दिशा में है, कोई तो निकालो मुझे... या ऐसा करो मार दो मुझे... अरे ऐसे कौन रहता है, क्या गुनाह था मेरा, तुम ही ने बुलाया था चिल्लाया था, और जब मैं तुम्हारे पास आया मिलना, तो कितना खुश होगयी थी तुम, और फिर... एक रात जब मैं सो रहा था तो तुमने अचानक मुझे उठाकर यहाँ फेक दिया... क्यों बुलाया था मुझे, तड़पाने के लिए?" मैं सुन्न रह गई, समझ नहीं आ रहा यह किसकी बात कर रहा था, मेरी? पता नहीं, लेकिन कितना दर्द था इसकी आवाज़ में। हाँ, कल रात की ही तो बात है, किसी के ज़ोर से चीखने की आवाज़ आ रही थी, कोई "ख्वाब" था शायद मेरा ही... ☹️
Comments